Top 5 Electric Bikes in india 2024 : अच्छी बैटरी रेंज वाले देखे ये 5 इलेक्ट्रिक बाइक, देखिए क्या है खास फीचर।

ये जमाना बहोत ही फास्ट चला जा रहा है। हररोज कुछ नया हो रहा है। इस तरह इलेक्ट्रिक बाइक मे भी नए नए मॉडल आने लगे है। आज हम Top 5 Electric Bikes in india 2024 के बारे मे बतायेगे। 1. Hero Splendor Electric Bike, 2. Bajaj Pulse N160 Electric Bike, 3.ATHER 550X 2024 EV, 4. New Tvs Iqube S Electric 2024, 5. OLA S2 PRO ये सभी भारत मे आनेवाले Electric Bikes है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट पढे।

Top 5 Electric Bikes in india 2024

Top 5 Electric Bikes in india 2024

 Bike Name  Specification 
Hero Splendor Electric Bike शानदार डिज़ाइन, उन्नत बैटरी टेक्नोलॉजी और लंबी रेंज, एक बार चार्ज करने पर लगभग 150 किमी की दूरी, शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उपयोगकर्ताओं के लिए उपयुक्त
Bajaj Pulse Electric पावरफुल मोटर और लंबी बैटरी लाइफ, एक बार चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज, तेज़ चार्जिंग क्षमता और स्पोर्टी डिज़ाइन
ATHER 550X 2024 EV अत्याधुनिक बैटरी टेक्नोलॉजी और पावरफुल मोटर, 0 से 40 किमी प्रति घंटे की गति केवल 3 सेकंड में, फुल चार्ज पर 140 किमी की रेंज,8-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और उन्नत नेविगेशन फीचर्स
New Tvs Iqube S Electric 2024 बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस और अधिक रेंज,एक बार चार्ज करने पर 130 किमी की रेंज, टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे,वॉइस असिस्टेंट और रिमोट बैटरी मॉनिटरिंग जैसे स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स
OLA S2 PRO – अधिक पावरफुल मोटर और लंबी बैटरी लाइफ, एक बार चार्ज करने पर 200 किमी की रेंज, टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटे,- उन्नत टचस्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल और कई अन्य स्मार्ट फीचर्स

 

1. Hero Splendor Electric Bike

Hero Splendor Electric Bike को अगर कोई चोरी करने जाता है तो आपके पास नोटिफिकेशन आएगा आपका इलेक्ट्रिक बाइक अलार्म देगा. यह इनमे बहेतरीन फीचर है।  इस इलेक्ट्रिक बाइक की चार्जिंग टाइम की बात करें तो 3 से 5 घंटे के बीच में यह फुल चार्ज हो जाता है और फुल चार्ज होने में यह इलेक्ट्रिक बाइक 2.5 यूनिट का जो है बिजली कंज्यूम करता है।  इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करता है तो दोस्तों इस इलेक्ट्रिक बाइक का एक और स्पेशल फीचर्स है । जो कि है इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको जो है थोड़ा सा बूट स्पेस भी देखने को मिल जाता है जहां पे आप अपना डॉक्यूमेंट वगैरह और पानी बटल वगैरह रख के इजली जा पाएंगे।

Hero Splendor Electric Bike Photos

(Clear फ़ोटो देखने के लिए फोटो पर टच करे)

Hero Splendor Electric Bike :- Specification  

Price Rs.1.5-1.6 lakh (ex-showroom)
Motor Power 9 kWh
Battery Pack 4 kWh
Mileage Up to 240 Km
Top Speed 100 Kmph
Weight 115 Kg

Hero Splendor Electric Bike :-Seat

इस Hero Splendor Electric Bike Seat  आपको बहुत ही कम्फर्टेबले मिलेगी आप इस पर बेथ का बहुत ही अच्छा फील करने वाले हो। आप इसकी बाइक की इमेज देख के पता लगा सकते है की ये बाइक किस तरह की सीट दे रहा है आप इस बाइक पर बैठकर आपको Sports बाइक जैसी फीलिंग आने वाली है। साथ ही साथ आपको इस बाइक पर बैठने पर ऊंचाई भी अच्छी दी गयी है।

<yoastmark class=

Hero Splendor Electric Bike: Top Speed

Electric Bike खरीदने से पहले ही आपके मन में सवाल आता है की ये Hero Splendor Electric Bike आपको कितने तक की स्पीड प्रदान करेगा। वैसे तो सभी इलेक्ट्रिक बाइक आपको 50 या इस से काम की स्पीड ही प्रदान करते है और ये बाइक भी आपको 100 KM/H की स्पीड प्रदान करेगा।

Hero Splendor Electric Bike : Battery

इस बाइक मे 3 वेरायटी के साथ बेतरी आती है , जिसे आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं। इस बाइक का स्टैंडर्ड बैटरी पैक 4 kWh का है जो सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर का Mailage  देता है और अगर आप इस वेरिएंट में अतिरिक्त 2 kWh की बैटरी जोड़ देते हैं तो यह 6 kWh की बैटरी बन जाती है, जिससे आपको इस वेरिएंट से 180 किलोमीटर का माइलेज मिलता है। दूसरा वेरिएंट 8 kWh बैटरी पैक के साथ आता है जो सिंगल चार्ज पर करीब 240 किलोमीटर का माइलेज देता है।

Hero Splendor Electric Bike:-  Review

अगर आप इस बाइक के रिव्यु देखना चाहते है तो आप गूगल पर Hero Splendor Electric Bike सर्च कर सकते है आपको वहा पर आपको इस बाइक से सम्बन्धी सभी रिव्यु मिल जायेंगे। किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने के लिए सबसे पहले उसके रिव्यु और रेटिंग के बारे में पता करना ज़रूरी है।

Hero Splendor Electric Bike Price in India

Hero Splendor Electric Bike कीमत रु.1.5-1.6 लाख रूपये से शुरू होती है। ये बाइक आपको अपने नज़दीकी शोरूम में इस कीमत तक में मिल जायेगा। कीमत के बदलाव में इसमें राज्य पर थोड़ा अंतर पड़ता है लेकिन आपकी अपने नज़दीकी शोरूम पर इस या इसके आसपास की कीमत में ये बाइक मिल जायेगा। आपो इस बाइक को आसान किस्तों में भी खरीद सकते है जिसकी जानकारी के लिए आपको अपने नज़दीकी रिटेलर से संपर्क करना होगा वहा आपको आसानी से जानकारी मिल जाएगी।

2. Bajaj Pulse N 160 Electric Bike

बजाज ऑटो अपनी लोकप्रिय पल्सर श्रृंखला का इलेक्ट्रिक संस्करण लॉन्च करने जा रही है। बजाज पल्सर ईवी में एक पावरफुल मोटर और लंबी बैटरी लाइफ होगी, जो एक बार चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज प्रदान करेगी। इसके अलावा, यह बाइक तेज़ी से चार्ज होने की क्षमता रखेगी और बजाज की सिग्नेचर स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आएगी।

Bajaj Pulse N 160 Electric Bike Photos

(Clear फ़ोटो देखने के लिए फोटो पर टच करे)

Bajaj Pulse N 160 Electric Bike :- Specification

Feature Details
Starting Price Rs 1.23 Lakh
High End Variant Price Rs 1.31 Lakh
Engine 164.82 cc bs6-2.0
Power 16 PS
Torque 14.65 Nm
Front Brakes Disc
Rear Brakes Disc
Weight 154 kg
Fuel Tank Capacity 14 L
Available Variants 2
Available Colours 3

Bajaj Pulse N 160 Electric Bike Seat

Bajaj Pulse N 160 Electric Bike Seat 
Bajaj Pulse N 160 Electric Bike Seat

इस Bajaj Pulse N 160 Electric Bike Seat आपको बहुत ही कम्फर्टेबले मिलेगी। Black कलर की सीट इस बाइक के लुक को बहोत शानदार बनाती है ।

Bajaj Pulse N 160 Electric Bike Battery

बजाज पल्सर ईवी में एक पावरफुल मोटर और लंबी बैटरी लाइफ होगी, जो एक बार चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज प्रदान करेगी।

Bajaj Pulse N 160 Electric Bike Review

अगर आप इस बाइक के रिव्यु देखना चाहते है तो आप गूगल पर Bajaj Pulse N 160 Electric Bike सर्च कर सकते है आपको वहा पर आपको इस बाइक से सम्बन्धी सभी रिव्यु मिल जायेंगे। किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने के लिए सबसे पहले उसके रिव्यु और रेटिंग के बारे में पता करना ज़रूरी है।

Joy E-Bike Monster: आ गया मार्केट में धांसू इलेक्ट्रिक बाइक जो 1 बार चार्ज करने पर 75 किलोमीटर चलेगा

Bajaj Pulse N 160 Electric Bike Price in India

Bajaj Pulse N 160 Electric Bike की कीमत रु.Rs.1.23 – 1.31 Lakh लाख रूपये से शुरू होती है। ये बाइक आपको अपने नज़दीकी शोरूम में इस कीमत तक में मिल जायेगा। कीमत के बदलाव में इसमें राज्य पर थोड़ा अंतर पड़ता है लेकिन आपकी अपने नज़दीकी शोरूम पर इस या इसके आसपास की कीमत में ये बाइक मिल जायेगा। आपो इस बाइक को आसान किस्तों में भी खरीद सकते है जिसकी जानकारी के लिए आपको अपने नज़दीकी रिटेलर से संपर्क करना होगा वहा आपको आसानी से जानकारी मिल जाएगी।

3. ATHER 550X 2024 EV

ATHER 550X 2024 EV अपनी नई जनरेशन की इलेक्ट्रिक बाइक, ATHER 550X 2024 EV को लॉन्च करने वाली है। इसमें अत्याधुनिक बैटरी टेक्नोलॉजी और पावरफुल मोटर होगी। यह बाइक 0 से 40 किमी प्रति घंटे की गति केवल 3 सेकंड में पकड़ सकेगी और फुल चार्ज पर 140 किमी की दूरी तय कर सकेगी। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और उन्नत नेविगेशन फीचर्स होंगे।

ATHER 550X 2024 EV Photos

Ather 550x 2024 ev specifications

Name Specifications
मॉडल र 550X
लॉन्च स्टेटस जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगी
हेडलाइट्स LED DRL हेडलैंप
डिजाइन स्पोर्टी लुक, मिनिमलिस्टिक और मजबूत सामग्री
डिस्प्ले 8.3 इंच TFT टच स्क्रीन
ओपन सोर्स एंड बेस हाँ
ब्रेकिंग सिस्टम कॉम्ब ब्रेकिंग सिस्टम
सीटिंग कैपेसिटी 2 व्यक्ति
अंडर सीट बूट स्पेस 30 लीटर
बैटरी टाइप 5.7 किवा की ड्यूल स्वाइपिंग बैटरियां
चार्जिंग ऑप्शन यूनिवर्सल चार्जिंग स्टेशन और घरेलू चार्जिंग
चार्जिंग टाइम 3 घंटे (100% चार्ज)
रेंज (सिंगल चार्ज) लगभग 370 किमी
मोटर जनरेशन 4 ई-स्कूटर मोटर
टॉर्क 68 एनएम
एक्सीलरेशन (0-60 किमी/घंटा) 2.3 सेकंड
टॉप स्पीड 115 किमी/घंटा
स्मार्ट फीचर्स ब्लूटूथ, वाई-फाई, हेड टू हेड नेविगेशन सिस्टम
कनेक्टिविटी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी

Ather 550x 2024 ev release date

यह बाइक अभी तक भारत के बाजार मे लॉन्च नहीं हुआ है । खबरों की माने तो Ather 550x 2024 ev release date जल्द ही जाहीर की जाएगी । ओर उसके साथ साथ आपको Price का भी पता चल जाएगा । एक वेबसाइट के अनुसार यह जुलाई महीने तक लॉन्च किया जाना चाहिए।

Ather 550x 2024 ev review

अगर आप इस बाइक के रिव्यु देखना चाहते है तो आप गूगल पर Ather 550x 2024 ev review सर्च कर सकते है आपको वहा पर आपको इस बाइक से सम्बन्धी सभी रिव्यु मिल जायेंगे। किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने के लिए सबसे पहले उसके रिव्यु और रेटिंग के बारे में पता करना ज़रूरी है।

Ather 550x 2024 ev Bike Price in India

Ather 550x 2024 ev Bike की कीमत  लॉन्च होने के बाद आपको अपने नज़दीकी शोरूम में इस कीमत तक में मिल जायेगा। कीमत के बदलाव में इसमें राज्य पर थोड़ा अंतर पड़ता है लेकिन आपकी अपने नज़दीकी शोरूम पर इस या इसके आसपास की कीमत में ये बाइक मिल जायेगा। आपो इस बाइक को आसान किस्तों में भी खरीद सकते है जिसकी जानकारी के लिए आपको अपने नज़दीकी रिटेलर से संपर्क करना होगा वहा आपको आसानी से जानकारी मिल जाएगी।

4. New Tvs Iqube S Electric 2024

टीवीएस मोटर अपनी आईक्यूब सीरीज में एक नया मॉडल, टीवीएस आईक्यूब एस पेश करने की योजना बना रही है। इसमें बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस, अधिक रेंज और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल होंगे। एक बार चार्ज करने पर यह बाइक 130 किमी की रेंज देगी और इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे होगी। इसमें वॉइस असिस्टेंट और रिमोट बैटरी मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे।

New Tvs Iqube S Electric 2024 Photos

New Tvs Iqube S Electric 2024 :- specifications

फीचर विवरण
टॉप स्पीड 78 किमी/घंटा
पार्किंग असिस्ट रिवर्स / फॉरवर्ड
एक्सीलरेशन (0 – 40 किमी/घंटा) 4.2 सेकंड
ग्रेडेबिलिटी 10 डिग्री
रेंज प्रति चार्ज इकोनॉमी: 100 किमी, पावर: 75 किमी
वजन 118.6 किग्रा

New tvs iqube s release date

यह बाइक अभी बाजार मे Available है। आप नजीदीकी शो रूम मे जाकर आप इस बाइक ऑनलाइन बुक कर सकते है । यह बाइक कुछ महीनों पहले लॉन्च हुआ है।

New tvs iqube s price in india

वेरिएंट्स एक्स-शोरूम कीमत
iQube S 3.4 kWh Rs. 1.29 Lakh
रेंज प्रति चार्ज 75-100 किमी
बैटरी क्षमता 3.4 kWh
iQube 2.2 kWh Rs. 97,307
रेंज प्रति चार्ज 60-75 किमी
बैटरी क्षमता 2.2 kWh
iQube 3.4 kWh Rs. 1.19 Lakh
रेंज प्रति चार्ज 75-100 किमी
बैटरी क्षमता 3.4 kWh
iQube ST 3.4 kWh Rs. 1.38 Lakh
रेंज प्रति चार्ज 75-100 किमी
बैटरी क्षमता 3.4 kWh

New tvs iqube s Electric Bike Review

अगर आप इस बाइक के रिव्यु देखना चाहते है तो आप गूगल पर New tvs iqube s Electric Bike सर्च कर सकते है आपको वहा पर आपको इस बाइक से सम्बन्धी सभी रिव्यु मिल जायेंगे। किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने के लिए सबसे पहले उसके रिव्यु और रेटिंग के बारे में पता करना ज़रूरी है।

Emote Electric Surge E-Bike : बाजार मे कहर मचाने के लिए आ रहा धांसू इलेक्ट्रिक बाइक,जाने कीमत ।

5. OLA S2 PRO

ओला इलेक्ट्रिक अपने एस सीरीज में एक नया एडिशन, ओला S2 प्रो लॉन्च करेगी। इस बाइक में अधिक पावरफुल मोटर और लंबी बैटरी लाइफ होगी, जो एक बार चार्ज करने पर 200 किमी तक की रेंज प्रदान करेगी। इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटे होगी। ओला S2 प्रो में उन्नत टचस्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल और कई अन्य स्मार्ट फीचर्स होंगे।

OLA S2 PRO Electric Bike Photo

OLA S2 PRO :- Specification

विशेषताएं विवरण
स्कूटर मॉडल LA S2 Pro
लॉन्च तिथि 2024 के पहले आधे में
अनोखा लुक यूनिक लुक और दार परफॉर्मेंस
कीमत ₹1 लाख से कम
मोटर प्रकार एडवांस लेवल जनरेशन Fi स्कूटर मोटर
पावर जनरेशन मोर पावर जनरेट करने वाली, लेस बैटरी कंजम्प्शन
एक्सीलरेशन (0-40 किमी/घंटा) 3.2 सेकंड
टॉप स्पीड 115 किमी/घंटा
बैटरी स्वैपिंग स्वाइपिंग बैटरीज
चार्जिंग समय घर की इलेक्ट्रिसिटी से 3 घंटे में 100% तक चार्ज
बूट स्पेस 20 लीटर
फुट रेस्ट वाइडर फुट रेस्ट
सीट बड़ी और कंफर्टेबल, दो पैसेंजर्स के लिए
डिस्प्ले पैनल 8.3 इंच TFT टच स्क्रीन
कनेक्टिविटी वाईफाई, ब्लूटूथ, हेड-टू-हेड नेविगेशन सिस्टम
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी स्कूटर को स्मार्टफोन से मॉनिटर करने की सुविधा
कलर वेरिएंट चार नए रंग
प्रारंभिक कीमत ₹98,000

OLA S2 PRO release date

यह बाइक भारत के बाजार मे बुकिंग हो रही है।खबरों की माने तो OLA S2 PRO release date हो गई है । ओर उसके साथ साथ आपको Price ₹98,000 प्रारम्भिक है । एक वेबसाइट के अनुसार यह जुलाई महीने तक लॉन्च किया जाना चाहिए।

OLA S2 PRO price in india

OLA S2 PRO Electric Bike की कीमत रु.98,000 से शुरू होती है। ये बाइक आपको अपने नज़दीकी शोरूम में इस कीमत तक में मिल जायेगा। कीमत के बदलाव में इसमें राज्य पर थोड़ा अंतर पड़ता है लेकिन आपकी अपने नज़दीकी शोरूम पर इस या इसके आसपास की कीमत में ये बाइक मिल जायेगा।

OLA S2 PRO Electric Bike Review

अगर आप इस बाइक के रिव्यु देखना चाहते है तो आप गूगल पर OLA S2 PRO Electric Bike सर्च कर सकते है।  आपको वहा पर आपको इस बाइक से सम्बन्धी सभी रिव्यु मिल जायेंगे। किसी भी Electric Bike को खरीदने के लिए सबसे पहले उसके रिव्यु और रेटिंग के बारे में पता करना ज़रूरी है।

Upcoming top 5 electric bikes in india 2024 with price

2024 में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स का क्रेज और भी बढ़ने वाला है। 1. Hero Splendor Electric Bike, 2. Bajaj Pulse N160 Electric Bike, 3.ATHER 550X 2024 EV, 4. New Tvs Iqube S Electric 2024, 5. OLA S2 PRO जैसी Upcoming top 5 electric bikes in india 2024 with price और शक्तिशाली बाइक्स के बारे मे बताया गया है। ये सभी Electric Bike न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं बल्कि सभी लोगों के लिए  बेहतर प्रदर्शन और स्मार्ट फीचर्स भी प्रदान करेंगी। Future में इलेक्ट्रिक बाइक्स का प्रचलन और भी बढ़ेगा, जिससे हमारी यात्रा भी किफायती और पर्यावरण-हितैषी बनेगी।

दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे। इस वेबसाइट पर हम आपको इलेक्ट्रिक बाइक, कार से सम्बंधित सभी जानकारी समय समय पर देते रहेंगे जिसके माध्यम से आप इलेक्ट्रिक बाइक, कार से सम्बंधित सटीक और सभी जानकारी प्राप्त  कर सके। धन्यवाद!

Leave a Comment