Joy E-Bike Monster: आ गया मार्केट में धांसू इलेक्ट्रिक बाइक जो 1 बार चार्ज करने पर 75 किलोमीटर चलेगा

क्या आप भी Electric Bike पर रोमांचक सफर का लुत्फ उठाना चाहते हैं? आपके लिए पेश है Joy E-Bike Monster जो एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर, 75 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकती है। ये अपनी इस खासियत के अलावा इसमें डिजिटल डिस्प्ले, जीपीएस नेविगेशन, और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल हैं। जो इस ई-बाइक को और भी आकर्षक बनाते है। इस बाइक का डिजाइन बेहद आकर्षक और मॉडर्न है। जो आपको पहली नज़र में ही प्रभावित करेगा। तो चलिए जानते है इस बाइक के बारे में :

Joy E-Bike Monster: Overview

Model Joy E-Bike Monster
Motor Type BLDC Motor
Motor Power 250W
Battery Type Lithium-Ion
Battery Capacity 1.38 kWh
Charging Time 4 to 5 hours
Range per Charge 75 km
Top Speed 25 km/h
Color Options Red, Black
Price Approx. Rs. 1.10 Lakh (may vary)
Additional Features Digital Display, LED Headlamp
Official Website joyebike.com

Joy E-Bike Monster: Specification

  • Eco-Friendly: ये इलेक्ट्रिक बाइक एकदम ईको फ्रेंडली है जो किसी प्रकार का पर्यावरण प्रदूषण नहीं करता है।
  • Low Maintenance: इस बाइक के लिए बार बार मेंटेनन्स की ज़रुरत नहीं पड़ेगी क्युकी इस बाइक की बिल्ड क्वालिटी बहुत ही बढ़िया है जो इस बाइक को और आकर्षक बनाती है।
  • Cost-Effective: बाकि इलेक्ट्रिक बाइक के अनुसार देखे तो ये इलेक्ट्रिक बाइक इतनी अच्छी क्वालिटी के साथ आ रहा है जिसके अनुसार इसका ये प्राइस बहुत ही लाजवाब है।
  • User-Friendly: इस बाइक का आप अपनी डेली लाइफ में उसे कर सकते है ये बाइक आपको बहुत ही कम्फर्टेबले रहता है।
  • Safety: बात की जाये तो इस बाइक की सेफ्टी की तो ये बाइक अपने सेफ्टी फीचर के साथ किसी प्रकार का कोई मुकाबला नहीं करता ये बाइक आपको परफेक्ट ब्रेक के साथ साथ आपको बहुत ही सेफ्टी फीचर के साथ मिलता है।

Joy E-Bike Monster: Seat

इस इलेक्ट्रिक बाइक की सीट आपको बहुत ही कम्फर्टेबले मिलेगी आप इस पर बेथ का बहुत ही अच्छा फील करने वाले हो। आप इसकी बाइक की इमेज देख के पता लगा सकते है की ये बाइक किस तरह की सीट दे रहा है आप इस बाइक पर बैठकर आपको Sports बाइक जैसी फीलिंग आने वाली है। साथ ही साथ आपको इस बाइक पर बैठने पर ऊंचाई भी अच्छी दी गयी है।

Joy E-Bike Monster

Joy e-bike Monster: Top Speed

Electric Bike खरीदने से पहले ही आपके मन में सवाल आता है की ये बाइक आपको कितने तक की स्पीड प्रदान करेगा। वैसे तो सभी इलेक्ट्रिक बाइक आपको 50 या इस से काम की स्पीड ही प्रदान करते है और ये बाइक भी आपको 25 से 50 KM/H की स्पीड प्रदान करेगा। आप इस बाइक से 50 KM/H की स्पीड तक आराम से चल सकते है इस से ज़्यादा आपको ये बाइक स्पीड प्रदान नहीं करेगा जिसमे की आपको इस बाइक में एक बटन दिया जायेगा जिसको ऑन करना पड़ेगा जिसके बाद ही आप इस बाइक की इस इतनी स्पीड का लुफ्त उठा सकेंगे।

Joy E-Bike Monster: Battery

ये इलेक्ट्रिक बाइक 1 66 किलोवॉट के चार्जिंग कैपेसिटी के साथ आता है। यह बाइक एक बार चार्ज होने के बाद 75 किलोमीटर तक की दूसरी आसानी से तय करता है। ये बाइक एक बार पूरा चार्ज होने में 4.5hrs घंटे का समय लेता है जिसके बाद आप 75 से 100 किलोमीटर तक का सफर आसानी से पूरा कर सकते है।

Joy E-Bike Monster Review

अगर आप इस बाइक के रिव्यु देखना चाहते है तो आप गूगल पर Joy E-Bike Monster Review सर्च कर सकते है आपको वहा पर आपको इस बाइक से सम्बन्धी सभी रिव्यु मिल जायेंगे। किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने के लिए सबसे पहले उसके रिव्यु और रेटिंग के बारे में पता करना ज़रूरी है।

Joy E-Bike Monster Price in India

जॉय ई बाइक मॉन्स्टर की कीमत 1,10,000* रूपये से शुरू होती है। ये बाइक आपको अपने नज़दीकी शोरूम में इस कीमत तक में मिल जायेगा। कीमत के बदलाव में इसमें राज्य पर थोड़ा अंतर पड़ता है लेकिन आपकी अपने नज़दीकी शोरूम पर इस या इसके आसपास की कीमत में ये बाइक मिल जायेगा। आपो इस बाइक को आसान किस्तों में भी खरीद सकते है जिसकी जानकारी के लिए आपको अपने नज़दीकी रिटेलर से संपर्क करना होगा वहा आपको आसानी से जानकारी मिल जाएगी।

दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे। इस वेबसाइट पर हम आपको इलेक्ट्रिक बाइक, कार से सम्बंधित सभी जानकारी समय समय पर देते रहेंगे जिसके माध्यम से आप इलेक्ट्रिक बाइक, कार से सम्बंधित सटीक और सभी जानकारी प्रपात कर सके। धन्यवाद!

2 thoughts on “Joy E-Bike Monster: आ गया मार्केट में धांसू इलेक्ट्रिक बाइक जो 1 बार चार्ज करने पर 75 किलोमीटर चलेगा”

Leave a Comment